Hariharnath mandir sonepur। हरिहरनाथ मंदिर

Hariharnath Temple is the World’s only temple where Vishnu & Shiv are worshiped simultaneously. Brahma himself had built this temple. And hence thereby completing a rendezvous of holy trinity of Brahma-Vishnu-Mahesh!!! HariHarnath a temple of both Hari, which means Vishnu and Har, implying Shiv! Located at the confluence of Ganga and Gandak, in Sonepur town of Bihar. This place is also know for the mythical battle between Gaj and Grah, a holy elephant and a powerful crocodile. Here Lord Vishnu had saved his devotee Gaj and granted him moksha! World famous Sonepur Mela is also organized periodically at this very Harihar Kshetra!

ब्रह्मा का बनाया हरिहरनाथ

देश-दुनिया में वैसे तो कई शिव मंदिर हैं, लेकिन हरिहरनाथ मंदिर कई मायनों में अनूठा है। यह मंदिर इसलिए ख़ास है क्योंकि यहां भगवान भोले शंकर और लक्ष्मीपति विष्णु, दोनों एक ही शिला पर विराजमान हैं।

यहां शिव और विष्णु की पूजा एक साथ की जाती है। यह मंदिर बिहार के सोनपुर में गंगा और गंडक की संगम स्थली, हरिहरनाथ में स्थित है। ऐसी मान्यता है कि जब भगवान शिव और विष्णु के बीच युद्ध हुआ था तब दोनों को शांत कराने के लिए ब्रह्मा जी ने इस मंदिर की स्थापना अपने हाथों से की थी। पुराणों के अनुसार हरिहरनाथ वह जगह भी है जहां गज और ग्राह के बीच लड़ाई हुई थी। हाथी और घड़ियाल के बीच पुराणों में लिखित वो लड़ाई जिसमें भगवान विष्णु साक्षात प्रकट हुए थे।

विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला इसी हरिहर क्षेत्र में लगता है। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान और हरिहरनाथ के जलाभिषेक हेतु लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं। उसी तरह पूरे सावन माह भी यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *