Terrace Gardening । छत पर बागवानी
Imagine nearly 20,000 herbs, shrubs & plants in merely 50 yards of terrace! This imagination is transformed into reality by 75 years old Madan Gopal Kohli in over three decades of his perseverance. Nurturing and keeping our environment full of greenery helps immensely in keeping air that we breath clean and healthy. More so in mega cities like Delhi, facing critical challenge of increasing pollution. Kohli’s unique and creative idea of ‘Terrace Gardening’ is an inspiration and a message for environment protection.
मकानों के बीच हरियाली!
चारों तरफ बस हरियाली ही हरियाली, लताओं और तरह-तरह के फूल-पौधों के सुंदर और ख़ूबसूरत नज़ारें । एक पल के लिए इतनी सारी हरियाली देखने के बाद आपके मन में सवाल ज़रूर उठेंगे कि, क्या यह कोई पहाड़ी इलाका हैं? या फिर कोई जंगल है? पर जब जवाब मिलेगा तो आप चौंक जाएंगे, यकीन मानिए आप अपनी दांतों तले उंगलियों को दबा लेंगे, क्योंकि इतनी सारी हरियाली देश की राजधानी दिल्ली में केशवपूरम के छोटे से 50 गज़ के छत पर है। यहाँ लगभग 20,000 फूल-पौधे लगाए गए हैं। यह कमाल कर दिखाया है 75 साल के मदन गोपाल कोहली ने, पिछले 35 सालों से, अपने जूनून और कड़ी मेहनत की बदौलत।
ख़ास बात यह है कि बागवानी के इस जूनून ने मदन गोपाल को सिर्फ़ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ख्याति दिलाई हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी मज़बूत इच्छाशक्ति और पर्यावरण के प्रति प्रेम का भाव रखना, और बागवानी के ज़रिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना अद्भुत हैं! इनके जज़्बे और इनकी ज़िंदादिली को सलाम ! वाह, कमालहै!