Indo-Pak Partition Shadows Today
One needs to feel the plight of Hindus in Pakistan first hand. They are Pakistani Hindu. Then to One needs to understand their agony of leaving their birthplace! So attached were they to their motherland, that they didn’t move to India even during partition in 1947. But now, they are forced to live in India as refugees. They are pinning their hopes on goodwill gestures from Indian government.
त्रासदी पाकिस्तानी हिन्दुओं की!
भारत-पाकिस्तान विभाजन का दर्द आज भी पाकिस्तान से भारत आए हिन्दू परिवारों के चेहरों पर साफ नज़र आता है। अपना ऐसा घर, जिसमें रातों-रात अपने ही पराए हो गए। पाकिस्तान से आए कई हिंदू परिवार आज भारत में शरणार्थी का जीवन जी रहे हैं।
भारत सरकार की ओर से हिंदू शरणार्थियों को कई तरह की मदद मुहैया कराई जा रही है। हाल में राजधानी दिल्ली, फरीदाबाद और राजस्थान में कई हिंदू शरणार्थी आकर बसे हैं। इस उम्मीद के साथ, कि अब उनके जीवन के काले बादल छटेंगे और सुबह का सूरज उनके लिए उम्मीद की नयी किरण लेकर आएगा। भारत में पाकिस्तानी हिंदू परिवारों के लिए की जा रही यह पहल वाकई ‘कमाल है’।