Asli Bullet Raja।असली बुलेट राजा
Asli Bullet Raja means Dr Mohan Pillai. At an age when vision fades away and soul seems to bid good bye to the body, one can hardly imagine someone riding a bike! Yet, Dr Mohan Pillai is doing exactly the same! He is enjoying riding bike at 72 years of age; Meandering through dangerous and icy roads of Leh and Laddakh! In fact, this youth of 72 is redefining what is called a ‘royal’ life. Dr Pillai rides his heavy ‘bullet’ in his own inimitable style fearlessly! His passion and strong will power is certainly inspirational, to say the least!
72 साल का ज़ाँबाज़
डॉ. मोहन पिल्लई- बहत्तर साल जा एक ऐसा ‘नौजवान’ जो bike riding के अपने शौक और जुनून से किसी को भी सोचने पर मजबूर कर दे! भारतीय मूल के आस्ट्रेलिया निवासी डॉ. मोहन पिल्लई लेह और लद्दाख के खतरनाक रास्तों पर अंजान राइडर ग्रुप के साथ लंबी यात्रा पर निकल पड़ते हैं। पेशे से चिकित्सक पिल्लई को शुरु से ही बाइक राइडिंग का जुनून रहा है। खास तौर पर भारत के लेह-लद्दाख में चुनौतियों से भरे डगर पर!
डॉ.पिल्लई की फिटनेस देखती ही बनती है। जिस उम्र में नज़रे धुंधली पड़ जाती हैं, जोड़ों में बढ़ते दर्द से शरीर भी जवाब देने लगता है, उस उम्र में डॉ पिल्लई अंजान लोगों के साथ लेह और लद्दाख के घुमावदार और पग-पग खतरों से भरे रास्तों पर, शानदार बाइक की सवारी कर ‘royal life’ की परिभाषा गढते नज़र आते हैं। बेफिक्र, निर्भीक… पिल्लई का शौक उनके लिए तो जीवन जीने का तरीका है, लेकिन दुनिया के लिए एक प्रेरणा! प्रेरणा, मज़्बूत इच्छा शक्ति और चुनौतियों को स्वीकार करने की! कमाल है!