Amazing Autorickshaw Driver । अनोखा ऑटो ड्राइवर

An Amazing Autorickshaw Driver! The name is ‘Sachin’. Making us proud, yet again! This Sachin is neither a cricketer nor a film star. But, an humble autorickshaw driver.  Sachin is rendering his unique services to society & humanity. He does it in such a way that many a leading politicians & social activists can have only a dream !!!

अनोखा ऑटो ड्राइवर

मिलिए एक अद्भुत ऑटो रिक्शा चालक, सचिन से! इनकी सकारात्मक सोच और ज़रुरतमंद लोगों की मदद करने का जज़्बा, इन्हें अन्य रिक्शाचालकों से अलग करता है। ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन, जरुरतमंद लोगों की दिल खोल कर मदद करते हैं और उन्हें दिल्ली-एनसीआर में उनकी मंजिल तक मुफ़्त पहुंचाते भी हैं। दिन में काम के दौरान जब भी उन्हें कोई लाचार, असहाय या जरुरतमंद व्यक्ति दिख जाता है या फिर मदद की गुहार करता है, तो वो उन्हें मुफ्त सेवा प्रदान करते हैं। वहीं रात में 12 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक यात्रियों से कोई पैसा नहीं लेते।

सचिन शर्मा ‘स्वच्छ भारत मिशन’ और नशामुक्ति जैसे सामाजिक अभियानों के लिए भी प्रतिबद्ध हैं, और अपने अंदाज में लोगों को इनके के प्रति जागरुक करते हैं। सचिन शर्मा की ज़िन्दगी की गाड़ी दया, करुणा और मदद रुपी मानवीय पेट्रोल से चलती है।

सचिन हैं तो एक मामूली ऑटोरिक्शा चालक लेकिन इनकी सोंच, इनका काम और जीवन के प्रति इनका नज़रिया इन्हें बड़ा बनाता है। काश सचिन जैसे ऑटो रिक्शा चालक या वाहन चालक इस देश में हो जाते तो यात्री और वाहन चालकों के बीच सशक्त रिश्ता होता। वाहन चालकों का पेशा आज बदनाम न होता। दुर्घटनाएं नहीं होती, कोई भी युवती, महिला या अन्य यात्री अकेले ऑटो या पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा के दौरान असहज न महसूस करती। और न जाने कितना कुछ सकारात्मक बदलाव आपको यात्रा के दौरान देखने और महसूस करने को मिलते। सचिन की सोंच और काम बेमिसाल है। कमाल है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *