Amazing Scientist Aakash। उभरता बाल वैज्ञानिक

Curiosity is the mother of invention! It is absolutely apt for 17 years old Aakash Singh, son of a farmer. Out of the box thinking of Aakash had made him an inventor. He invented a machine harnessing wind energy to produce electricity! Apart from this, he has also designed a high tech walking stick for the elderly! Here is a truly inspiring and motivating story of an emerging scientist.

बाल वैज्ञानिक का कमाल!

कहते हैं ‘आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है’। इसी कहावत को सच कर दिखाया है, उभरते हुए बाल वैज्ञानिक आकाश सिंह ने। आकाश ने एक ऐसी हाई-टेक छड़ी यानि ‘वॉकिंग-स्टिक‘ बनायी है, जिसने उसके दादाजी की उम्र बढ़ा दी। वैसे ये हाई-टेक छड़ी किसी भी बुज़ुर्ग के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। ख़ास बात यह है, कि इस हाई-टेक छड़ी से फोन को भी चार्ज किया जा सकता है।

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के जेवर के रहने वाले आकाश ने एक विंड-हार्नेसिंग (Wind-harnessing) मशीन भी बनाई है, जिसमें वायु-ऊर्जा से बिजली उत्पन्न की जा सकती है। इस बाल वैज्ञानिक की सराहना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है। उभरते बाल वैज्ञानिक आकाश सिंह के ये आविष्कार किसी कमाल से नहीं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *