Self Defense For Girls।लड़कियों की सुरक्षा के उपाय
US marine commandos are helping in fighting crimes against women in India! It is need of the hour to raise voice against eve teasing, rape and other crimes against women. ‘Street Level Awareness Program’ or SLAP is one such initiative started in 2012. It’s goal was to popularize techniques for self-defense. Power-packed performances like a joint session between SLAP and marine commandos from the USA are its especiality. These performances provides self-defense techniques. It helps in fighting against such crimes against women to a higher level! Thus it’s a novel step towards women safety and security.
आत्म-रक्षा से आत्म-विश्वास!
भारत-अमेरिका सहयोग अब महिला-सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी सामने आ रहा है। हाल ही में अमेरिकी मरीन कमांडोज़ भारतीय लड़कियों और महिलाओं को महिला-सुरक्षा के गुर सिखाते नज़र आए!
बीते कुछ सालों में भारत में महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा और अपराध की ख़बरों के बीच Street Level Awareness Programme यानि SLAP की शुरूआत साल 2012 में हुई थी। तभी से महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए, यह संस्था महिलाओँ को आत्म-रक्षा के गुर सिखा रही हैं। अमेरिकी मरीन कमांडोज़ का सहयोग भी इसी संस्था की पहल नतीजा है।
यही नहीं, महिलाओं और लड़कियों को आत्म-रक्षा का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ, व्यवसायिक रूप से भी उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। वाह, महिलाओं और लड़कियों को हर तरह से सशक्त बनाने का यह सराहनीय प्रयास वाकई ‘कमाल है’!