Laws of Nature । प्रकृति के नियम
World is running through Laws of Nature. Entire cosmos – every single atom, every being, living-non- living, everything – is functioning since eternity as per eternal and interconnected laws of nature! Dr Chand Bharadwaj is researching, experimenting and establishing this point for last 24 years, with the help of both science & spirituality. A flourishing steel industrialist in his hey days, Dr Bhardwaj was once on the verge of suicide. Converting that calamity into an opportunity with his positivity, he has been enlightening and inspiring the world with his unique confluence of science and spirituality.
अध्यात्म और विज्ञान का संगम
पूरा ब्रह्मांड-एक-एक कण, हर जीव-जन्तु, सजीव-निर्जीव, सब-अनादि काल से प्रकृति के समग्र-शाश्वत नियमों से संचालित हो रहे हैं, और अनन्त काल तक होते रहेंगे। इसी बिंदु पर पिछले २४ सालों से आध्यात्म और विज्ञान का संगम करा रहे हैं 75 वर्षीय डॉ चांद भारद्धाज। एक समय एक सफल स्टील उद्योगपति रहे डॉ भारद्धाज, कभी आत्महत्या करने के कगार पर थे। पर सकारात्मक सोच की बदौलत, आज वो पूरी दुनिया में अध्यात्म और विज्ञान के अद्भुत संयोग की, अपनी सटीक व्याख्या से लोगों को चकित और प्रेरित कर रहे हैं।