Wall of Magnanimity। नेकी की दीवार
Here is a wall that doesn’t divide. It unites! It is Wall Of Goodness. Also known as Wall-of-magnanimity. In Hindi People know it as ‘Neki Ki Diwar’. Built for the people and by the people, it is functioning at many places across the country. One can simply donate used clothes and many other things at its altar for those who can’t afford to buy them. A truly positive story towards nurturing humanity.
इंसानियत की तस्वीर!
बात यहाँ बुलंद इमारत की मज़बूत दीवार या बँटवारा करने वाली दीवार की नहीं हो रही है। यहाँ ज़िक्र है परोपकार और इंसानियत की तस्वीर बन कर खड़ी, एक अनूठी दीवार की! वो दीवार, जो इन दिनों देश भर में प्रचलित है नेकी की दीवार के नाम से!
ग़रीब और ज़रूरतमंद इंसानो को तन ढकने को कपड़ा मुफ़्त में मिल जाता है, इस नेकी की दीवार से! इसलिए, इस दीवार को ज़्यादा लोगों तक पँहुचाने की ज़रूरत है, क्योंकि इसकी सोच ही, सच में कमाल है!