Hearken Cafe Delhi । एक होटल ऐसा भी
Ordering Food in Sign language. This is unbelievable but true at the same time. Have you ever wondered ordering food in sign language? May be not, because it may sound a bit out of the bowl!! In the heart of Shahpur Jat in New Delhi is a food joint called Hearken Cafe! A unique café where you can enjoy tasty, yummy dishes of your choice. You can also hear the unsaid voice of hearts of deaf and mute staff! They seem to have broken all barriers between them and the foodies! This café makes you feel at home, where you can eat food that you love, work as if you are working at home and relax like never before! In fact this café is a cool place to learn sign language free of cost! Let’s have a look at this story.
इशारों-इशारों में चलता ये कैफ़े
दिल्ली के शाहपुर जाट में हर्किन कैफे नाम का एक अनोखा रेस्तरौं है जहां सिर्फ मूक-बधिर लोग ही काम करते हैं। हर्किन कैफ़े की ख़ासियत यहां काम करने वाले मूक-बधिर लोग ही हैं, जो अपने भोलेपन और गुणवत्तापूर्ण कार्यों से लोगों का दिल जीत रहे हैं।
इस रेस्तरौं की शुरुआत करीब छह महीने पहले विराट और स्मृति नाम के दो युवाओं ने किया जो रिश्ते में भाई-बहन हैं। दरअसल स्मृति की बड़ी बहन और भाई मूक और बधिर हैं जिनसे उन्हें इस कैफ़े को खोलने की प्रेरणा मिली, ताकि मूक-बधिर लोगों को भी रोज़गार मिल सके। कैफ़े में न सिर्फ व्यवासायिक दृष्टिकोण से ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण ज़ायकेदार व्यंजन परोसे जाते हैं, बल्कि यहां लोगों को साइन लैंग्वेज की ट्रैनिंग भी मुफ़्त में दी जाती है। कई तरह के सास्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।
रेस्तरौं में आने वाले लोग भी मानते हैं कि अन्य जगहों से अलग है हर्किन कैफ़े की कहानी! यहां आने वाले ग्राहकों को लजीज़ खाने के साथ मिलता है मन का सुकून और अपनापन! यहां आने वाले लोग विशेष तरह से सक्षम लोगों (मूक-बधिर) की कार्यशैली देखकर सहसा कह उठते हैं कि ये वाकई लाजवाब है! कमाल है!