Pet Therapy | A Unique Biz Concept | पेट थेरेपी में पैसा भी है

Pet Therapy is a new business concept. It helps you do it! Dogs can also be very important friends of employees in various organisations! Fur ball story is one such wonderful initiative. It is started by a group of friends who provide pet therapy through trained dogs. Different corporate organisations around Delhi/NCR are getting advantage of it. You may do it too. Make money by having some fun!

बिंदास बिजनेस मॉडल!

पेट थेरेपी के ज़रिए स्ट्रेस मैनेजमेंट! यानी पालतू प्राणी करेंगे तनावमुक्त! गुरुग्राम में कुछ युवाओं ने मिलकर Fur Ball Story नाम की कंपनी की शुरुआत की है।

ये कंपनी कॉरपोरेट दफ्तरों, घरों और अस्पतालों में पेट थेरेपी के ज़रिए स्ट्रेस मैनेजमेंट की सेवा प्रदान करती है। भारत में यह अपनी तरह की पहली कंपनी है। हालांकि पश्चिमी देशों में यह काम पहले से ही चलन में है।

दरअसल सोशल पेट्स कहे जाने वाले कुछ खास नस्ल के वैसे पालतू कुत्तों को प्रशिक्षित कर इस काम में लगाया जाता है, जो बहुत ही संवेदनशील, खुशमिज़ाज और शांत प्रवृति के होते हैं। भागदौड़ की इस ज़िन्दगी में काम और अन्य वजहों से लोग इतने तनावग्रस्त होते हैं कि धीरे-धीरे कई तरह की बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। डिप्रेशन, उच्च रक्त चाप, शुगर, हार्ट अटैक जैसी बीमारियाँ आज लोगों को बहुत कम उम्र में होने लगी हैं। तनाव यानी स्ट्रेस भी इन बीमारियों की वजह है।

पश्चिमी देशों के हार्वड मेडिकल स्कूल सहित कई विश्वविद्यालयों में हुए रिसर्च के मुताबिक पेट्स तनाव कम करने का सबसे अच्छा ज़रिया हैं। इनके संसर्ग में समय बिताने से मनुष्य के शरीर के भीतर सकारात्मक रसायन प्रक्रियाएं तेज़ होती हैं। इससे इंसान को खुशी मिलती है। उसके भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही कामकाजी लोगों के काम करने की क्षमता भी बढ़ जाती है।

Fur Ball Story का बिजनेस मॉडल काफी दिलचस्प है जिसमें श्वानों को भी स्वावलंबी बनाने का मकसद है। वहीं, लोगों को पशुप्रेमी बनने के लिए प्रेरित करने की सोच भी। कमाल है!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *