Laughter Therapy। Jokers for joy
Looks of a clown coupled with techniques of counselling. It gives birth to a ‘Clownsellor’! ‘Clownselling’ is a way of bringing smiles on the face of children. These children are fighting against ill health. Clown therapy dates back to 1980s when it was first started in the USA. Sheetal Aggarwal, a resident of Delhi, is spreading smiles among kids. It is through this amazing and unique technique of clownselling since 2016. A positive approach towards life and a really amazing and heart touching story.
जादू की झप्पी!
जोकर के भेष में मुस्कान और ख़ुशियाँ बिखेर कर किए जाने वाले इलाज को, मेडिकल क्लाउनिंग या क्लाउन थेरेपी कहा जाता है। इसे 1980 के दशक में अमेरिका में शुरू किया गया था।
दिल्ली में मेडिकल क्लाउनिंग के जरिए बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने का सफ़र साल 2016 में शीतल अग्रवाल ने शुरू किया था। आज यह थेरेपी कई बीमार बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम कर रही है। वाह! क्लाउन थेरेपी के जरिए बच्चों के चेहरों पर मुस्कान वापस लाने का यह तरीका वाकई ‘कमाल है’!