Oxygen Chamber in India ।ऑक्सीजन चैम्बर
Delhi NCR has often been compared to a ‘Gas Chamber’, specially due to recent spike in its pollution level! Amidst this hue and cry, Gurugram went ahead and inaugurated NCR’s first ever ‘Oxygen Chamber’! It’s adjacent to Huda City Centre Metro Station. This unique place has a collection of various kinds of anti-polluting plants. These plants are capable of fighting the on going environmental pollution. This is a positive step. A clean story towards environment protection is here.
गैस चैम्बर’ से ‘ग्रीन चैम्बर’!
बदलते वक्त के साथ-साथ, अब देश की राजधानी दिल्ली की गिनती, विश्व के चार सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में की जाती है। तेज़ी से बढ़ते शहरीकरण और प्रदूषण ने दिल्ली के पर्यावरण को बिगाड़ कर रख दिया है। इसी बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली से सटे गुरूग्राम के हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास, 13 हज़ार स्क्वायर फ़ीट क्षेत्र में बना गार्डन-स्टोर और ऑक्सिजन चैम्बर लोगों के लिए प्रदूषण से बचने के उपाय के रूप में उभर रहा है।
कई तरह के पेड़-पौधों और नेचर एक्वेरियम के बीच बना ये गार्डन-स्टोर एक ऐसी अद्भुत और हरियाली से भरी स्वच्छ जगह है, जहाँ पर आप शहर की प्रदूषित हवा से कुछ देर के लिए सुकून पा सकते हैं। पेड़-पौधों के द्वारा प्रदूषण को दूर करने का ये कदम सच में कमाल है!