Girls Guide Without Eyes । विशेष लड़कियां
Yes. they are girls. Girls Without Eyes. But, they can see without naked eyes. They are the girls having no eyes physically. But they have such kind of eyes that can tour other eyes which are real. They can help you explore and see this beautiful world! Take a tour of any destination across the globe via KHAAS TOUR & TRAVEL PLANERS and witness this amazing feat! These girls may be visually challenged, but they are extraordinary in their profession! Proving that nothing is impossible in this world if you have the guts to overcome challenges. They are KHAAS girls with speciality of designing your travel packages despite being blind! Watch their wonderful journey.
‘खास’ सपनों की उड़ान
दिल्ली में स्थित है – खास ट्रैवल एजेंसी, जिसकी खासियत यह है कि यहाँ काम करने वाली हर लड़की नेत्रहीन है। फिर भी ये युवतियाँ आपको पूरी दुनिया की हसीन सैर करवाने का माद्दा रखती हैं । ये दृष्टि-बाधित युवतियाँ नेश्नल और इंटर-नेश्नल टूर पैकेज तैयार करती हैं, बेहतर से बेहतर टूर डेस्टिनेशन के बारे में जानकारियाँ इकट्ठा करती हैं, साथ ही साथ इस बात का विशेष ध्यान भी रखती हैं, कि सैर-सपाटे के दौरान आपको किसी भी तरह की दिक्क़तों का सामना न करना पड़े।
आकाश भारद्वाज ने सकारात्मक सोच के साथ, नेत्रहीन और एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के मकसद से, क़रीब एक साल पहले इस खास ट्रैवल एजेंसी की नींव रखी। आज यहाँ महज कुछ ही नेत्रहीन लड़िकयां काम करती हैं, लेकिन आकाश का सपना है कि उनके ‘खास’ को इतना काम मिले कि वो सैकड़ों नहीं, बल्कि हज़ारों ऐसी महिलाओं को रोज़गार देकर उनकी ज़िन्दगी को नयी दिशा दे सकें।